Posts

तुम राष्ट्र के पांडव हो !

Image
तुम औरो की भांति चुन सकते थे श्वेत तुमने चुना रक्त रंजीत पताका! तुम्हरे पास भी होठ थे चुम सकते थे कोमल अधरों को रगड़ लिए होठ तुमने गाँव की माटी में सुलगती अंगीठी पर जब घूरा फड़फड़ाती मछली की आँखों को भांग हुआ तप  ब्रह्मा का जब चूमा तुमने श्रम बिन्दुओ को हलचल हुई छीर  सागर में काटा जो तुमने भुजंग को मचल उठा शिव का आसन कांपी  धरती, कांपा  भारत  जल जब लाल पताका चरम पर तुम्ही जप, तुम्ही अन्ना  तुम्हारा भगत, तुम्हारा गांधी  ये राष्ट्र का गौरव है की तुम राष्ट्र के पांडव हो !
we chahte hai...!! उन्हें शौख है चांदमारी का, घर में बैठ के सवारी का, वे चाहते है चिरंजीव रहना, सहम कर  सहना और सजीव रहना, वे चाहते है तोडना चट्टान, डर लगता है कंचों के साथ, वे चाहते है  बनना चण्ड, पर महकते है भय का दुर्गंध, वे चाहते है लगाना चपत, उंगलिया टूटी है शत-प्रतिशत, वे चाहते है बनना चरित्रवान, तीन चरित्रों को एक साथ सान, वे चाहते है करना चमत्कार, कर नहीं सकते स्व-सत्कार, वे चाहते है पीना चरणामृत, भला मृत कही  पीता अमृत।
Image
Dedicating this poem to all workers, maids who help us in living our day to day life. they makes our life smooth and some times some 'quityaas' harass/torture them or use them for their own profit! हम कितने निर्लज है, अपूर्ण,कठोर है, अह स्वार्थ से ग्रसित है, कैसे वो निवाला जाता है पेट में, बिना दिमाग को झकझोरे, हम क्यू नहीं सोचते , उन फूटी किस्मतो के धनी, निर्धनों के  बारे में, हम कितने निर्लज है। निर्लज्जता की भी पलके झुक जाती है, जब हम उन अक्षम-असहयो के, पैसे पर सोते है; जो घर-घर जाकर जूठे बर्तन धोकर, इकठे  किये गए होते है। हम निर्लज्जता की प्रकास्ठा पर आसीन है। निर्लज्जता खुश है। एवं वे, बेबस,बेचारे,बेघर,बेसहारे बेसुध है। हम क्यू नहीं सोचते हम कितने निर्लज है?                                                   - shivam shahi

रूलाती है, सताती हैं - शिवम् शाही

Image
रूलाती है सताती हैं और फिर याद आती है। तुने जो छोड़ा है आँखों में होठों की कहानियाँ, जो हाथों की लकीरों में है तेरी निशानियाँ, तुम्हारी जुल्फों की खुशबू, कानों की बालियाँ, अधखुली आखों की वो बेपरवाह मदहोशीयाँ, वो उंगलियों का लिपटना रास्तों को पीछे छोड़ना, बेझिझक हया से तुम्हारी कुछ बातों को बोलना, तुम्हारी कमर पर मेरी पाक उंगलियों का थिरकना, वो खुली जुल्फें, खिची अधरों से मेरी तरफ आना, वो अनकही बातों का तेरा समझना, मुझे समझाना, याद आती है सताती हैं, और फिर बहुत रूलाती हैं।                                               - शिवम् शाही
Image
Poverty , The most peculiar problem of India. But, who goes to care about such problems; everyone have their own perilous problems. Someone may say that planning commission cares about that peculiar problem of India. But if you analyze the data given by planning commission, then you realize how fake and ridiculous the data is. Yeah, the data implies that in the rural areas, poverty ration is 33.8% whereas in urban areas ration is 20.9%. this ration gives that in villages only one people is poor out of three and in city only single people is poor out of five. Planning commission has also done another unreasonable thing & that is; “in city, the people whose daily income is Rs.32 and in villages, the people whose daily income is Rs.26 won’t be considered as a poor people.” This statement is the amended statement by Supreme Court which is far away from the actual poverty. Now a day, the poor people are going to be pauper and rich are at their extremities. Now, it seems tha...