Gorakhpur_children_deaths :(

लोग कहते ये सियासत का मुद्दा नहीं
हम कहते, कैसे नही..
वो कल इस्तिफ़ा मांगेंगे
चलो हम आज ही मुकर जाते हैं
वो संवेदना की बात करेंगे
चलो हम 'वन्दे-मातरम' तैयार रखते हैं
छोटा सा 'आतंकी हमला' ही तो था,
केवल त्रिसठ नयी सांसे ही तो थी
चलो 'नैतिक-पतन' कर नेता बनते हैं,
चलो हम सियासत करते हैं।

#Gorakhpur_children_deaths :(

Comments

Popular posts from this blog

My best three poems written by Nawaj Deobandi

यक़ीं तक आएगा इक दिन गुमाँ, ग़लत था मैं - अमित गोस्वामी

शाम को जिस वक़्त ख़ाली हाथ घर जाता हूँ मैं - राजेश रेड्डी